नशे की खिलाफ बनबसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नशे की खिलाफ बनबसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा जनपद चम्पावत

आज दिनांक 29.03.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिपेक्ष में आदर्श आचार संहिता के पालन में थाना बनबसा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किये गये 03 अभियोग॥ विवरण निम्नलिखित हैः-
1-मु०अ०सं०-40/2024
धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
बनाम अज्ञात मो0सा0
घटना का संक्षिप्त विवरणः-*अज्ञात मो०सा० चालक द्वारा दो काले रंग के ट्यूब मे क्रमशः 45 व 15 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 60 लीटर मय वाहन मोटर साईकिल के परिवहन करना व अभियुक्त का मौके से वाहन छोड़कर फरार हो जाना।*
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण
2-SI (UT) संजय सिंह धोनी
3-कानि०चा० अनिल कुमार

2-मु०अ०सं०-41/2024
धारा 60 आबकारी अधिनियम
बनाम-मान सिह खड़का उर्फ अन्नू पुत्र शेर सिह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत
घटना का संक्षिप्त विवरणः-*अभियुक्त के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक की जरिकेन मे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होना।*
पुलिस टीम
1-हे०का० शैलेंद्र सिंह राणा
2-हे०का० सूर्य प्रकाश

3-मु०अ०सं०-42/2024
धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
बनाम-1-रियाज अहमद उर्फ सानू पुत्र ईशाक अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी उमरुखुर्द इस्लाम नगर थाना खटीमा जिला ऊधम सिह नगर ।
2- नजमुल हसन पुत्र तुल्लन उम्र -28 वर्ष निवासी उपरोक्त
घटना का संक्षिप्त विवरणः-*अभियुक्त गणो द्वारा वाहन संख्या UK17D 4452 स्विफ्ट डिजायर कार मे 05 पेटी अवैध अग्रेजी शराब क्रमशः 02 पेटी जॉनी वाकर रेड लेबल की 24 बोतल व 02 पेटी जॉनी वाकर ब्लेक लेबल 24 बोतल व 01 पेटी रॉयल स्टेग प्रीमियर व्हिस्की 12 बोतल हरियाणा ब्रांन्ड अवैध परिवहन करते हुये पकड़े जाना।*
पुलिस टीम
1-SI ललित पाण्डेय I/C OP बैराज
2-हे०का० परमजीत सिंह
3-हे०का० मतलूब खान (SOG)
4-कानि० उमेश राज (SOG)
5-कानि० ललित चौधरी


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!