खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर
ख़बर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत कौर के नेतृत्व में आज खटीमा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए बीएलओ के कार्य से मुक्त करने की करी मांग। वहीं एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ का कार्य करने हेतु उनसे सहयोग की अपील किया। वहीं इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि उनके विभागीय कार्य अधिक होने के चलते वह बीएलओ का कार्य करने में सक्षम नहीं है, इसलिए उनको बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाए। वहीं उन्होंने बताया कि 18 हजार रुपए मासिक वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर पहले से ही आंदोलन चल रहा है। वहीं रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों से संबंधित पूर्व में सौंपे गए सारे ज्ञापन को मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज आंगनबाड़ी कर्मियों ने बीएलओ के कार्य से खुद को मुक्त करने के लिए ज्ञापन दिया है।