✍️भाजपा नेता रोहित कुमार के नेतृत्व में महिलाओं ने विधायक से की मुलाकात।👉

✍️भाजपा नेता रोहित कुमार के नेतृत्व में महिलाओं ने विधायक से की मुलाकात।👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

रिपोर्ट-ललित जोशी/ हर्षित जोशी।

नैनीताल उत्तराखंड 

नैनीताल👉सरोवर नगरी नैनीताल के ब्रेसाइड में क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या से भाजपा नेता रोहित कुमार के नेतृत्व में महिलाए मिली ।
जिन्होंने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
जिस पर महिलाओं की समस्याओं को विधायक ने सुना।
उन्होंने दो टूक में कहा नगर पालिका के चुनाव नवम्बर तक हो जायेगे ।
भाजपा का अध्यक्ष व सभासद को जिताओ कमल के फूल को खिलाओ।
बोर्ड बैठक होगी तो सारी समस्याओं हल हो जाएगी।
अभी बोर्ड भंग होने के कारण कुछ भी नही हो सकता है।
विधायक ने कहा महिलाओं की समस्याओं को सुन लिया है पर अभी कुछ नहीं हो सकता है।
जबकि उन्होंने लोगों से कहा कई लोग प्रचार प्रसार के टाइम में बरगलाने की कोशिश करते हैं।
पर सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना है। भाजपा के प्रत्याशीयों को जीतना है।
उन्होंने कहा नगर पालिका को 36 लाख रुपये रास्ते सड़क आदि के लिये दिये हैं अगर कार्य न किया तो धनराशि वापस मांग ली जायेगी। महिलाओं ने कहा अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो अर्थी ले जाने में भी परेशानी होती है।
इस पर विधायक ने कहा अगर नगर पालिका रास्ते को ठीक नही करेगी।
तो विधायक निधि से धनराशि दी जायेगी। पर इसके लिए बोर्ड जब बैठेगी तभी यह कार्य हो सकते हैं।

इसी क्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी ने कहा ।
भाजपा के अध्यक्ष व सभासद जीतेंगे तो उनका घेराव करो। वह लोग नही सुनगे तो विधायक जी से कहना।
श्री जोशी ने कहा जब कभी भी सात नंबर क्षेत्र में कोई परेशानी होती है तो भाजपा के कार्यकर्ता हर तरह से साथ देते हैं। इस दौरान अधिवक्ता नवीन जोशी कानू , तारा राणा , हंसा रावत,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!