✍️खटीमा टनकपुर रोड तिगरी मे स्थित आफ्टर नून रेस्टोरेंट कैफे बार के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायर👉

✍️खटीमा टनकपुर रोड तिगरी मे स्थित आफ्टर नून रेस्टोरेंट कैफे बार के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायर👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

खटीमा उत्तराखंड 
खटीमा 👉आपको बता दें कि खटीमा टनकपुर रोड तिगरी मे आफ्टर नून रेस्टोरेंट कैफे बार है जहां पर दिनांक 22/09/2024 रात्रि 11:00 बजे लगभग कुछ लोगों द्वारा रेस्टोरेंट के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया व कर्मचारियों द्वारा पुलिस को नाम दर्ज शिकायत पत्र दिया गया है आपको बता दे की उन लोगों द्वारा रात को कर्मचारी से बीयर की मांग की गई और जब कर्मचारियों द्वारा बताया गया की अब बार बंद हो चुका है तब उन लोगों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी और साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई पुलिस के पास गया शिकायत करने को उसे हमारे द्वारा जान से मार दिया

जाएगा किसी तरह कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ के साथ अपनी जान बचाई और आज कर्मचारी इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे, पुलिस द्वारा कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!