✍️मौसम का मिजाज बिगड़ने पर भी पर्यटकों की संख्या में जमकर इजाफा👉

✍️मौसम का मिजाज बिगड़ने पर भी पर्यटकों की संख्या में जमकर इजाफा👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

 Time 24×7Tak

स्थान। नैनीताल उत्तराखंड 

रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी।

नैनीताल👉 सरोवर नगरी नैनीताल में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने लग गया है। पर पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नही हुई। मौसम खराब होने के बाबजूद भी सैलानियों की तादाद नोका विहार का लुफ्त उठाने से नही चूक रहे हैं। भयंकर ठंड व कोहरे के बावजूद भी सैलानियों का नैनीताल आने का दौर जारी है। यहाँ ठंड पड़ने से पर्यटक व स्थानीय लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने लग गए हैं । जिससे फुटपाथ पर दुकान लगा रहे दुकानदारो के चहरे में रोनिक देखने को मिल रही है। यहाँ पर्यटक नोकाविहार का लुफ्त तो उठाई रहे हैं। साथ साथ पर्यटक स्थलों का भी भरमण कर रहे हैं।
कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ने लग गया है सुबह गुनगुनी धूप के साथ कोहरा छाया हुआ है। वही देर रात ठंड का प्रकोप होने लग गया है। स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरु कर दिया। वैसे अभी प्रशासन द्वारा कही भी कोई अलाव जलाने की व्यवस्था नही की है । जबकि देर रात को पाला पढ़ने से अधिक ठंड होने लग गई है। अब यह देखना है कब तक प्रशासन द्वारा अलावा जलाकर लोगों को ठंड से राहत मिलती है। पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होने से होटल, रेस्टोरेंट , गेस्ट हाउस के साथ साथ दुकानदार भी खुश हैं। नाव चालक, घोड़ा चालक, टैक्सी चालक भी जमकर कमाई कर रहे हैं।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!