✍️गोलज्यू देवता की अगवाई व कलश यात्रा के साथ खटीमा उत्तरायणी कौतिक की निकली शोभायात्रा👉

✍️गोलज्यू देवता की अगवाई व कलश यात्रा के साथ खटीमा उत्तरायणी कौतिक की निकली शोभायात्रा👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

खटीमा उत्तराखंड 

खटीमा 👉कुमाऊं संस्कृति उत्थान समिति द्वारा खटीमा में आयोजित उत्तरायणी कौतिक का आज तराई बीज विकास निगम मैदान में आगाज हुआ शोभा यात्रा मेला स्थल से होते हुए डिग्री कॉलेज रोड खटीमा मुख्य मार्ग पीलीभीत रोड , टनकपुर रोड और सितारगंज रोड होते हुए फिर पुन मेला स्थल पहुंची जिसमें न्याय के देवता गोलज्यू की अगुवाई के साथ कलश यात्रा,उत्तराखंड की प्रसिद्ध छोलिया नित्य के साथ विभिन्न तरह के भाषाओं के लोकगीतों का दृश्य दिखाया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों व सांस्कृतिक दाल  द्वारा प्रतिभाग लिया गया शोभा यात्राओं का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया गया कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक 7 दिनों तक चलेगा जिसमें जगह-जगह से आए कलाकारों और लोग गायको द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा मेला स्थल मे दूर-दूर से आए व्यापारियों ने अपने व्यापारिक संस्थान लगाई है पहाड़ी व्यंजनों काइस स्टॉल भी लगाया गया है नन्हे मुन्ने बच्चों व बड़ों के लिए विशेष प्रकार के झूलो का प्रबंध किया गया है साथी लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे अध्यक्ष जगत सिंह खाती, सचिव भुवन पाण्डे,केडी भट्ट, नरेंद्र आर्या, त्रिलोक सिंह गैड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चंद्र आर्या, सुधीर वर्मा, बी एस महता, सांस्कृतिक प्रभारी जगदीश पाण्डे, जे एस बसेड़ा, उत्तराखंड के सुपरस्टार नवीन कपड़े व सभी मेला कमेटी के पदाधिकारी मे महिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!