Time24×7Tak
चम्पावत उत्तराखंड
लोहाघाट 👉बुधवार सुबह लोहाघाट नगर व पुलिस प्रशासन में उस समय खलबली मच गई जब तीन-चार युवाओं के द्वारा स्कूल जा रही एक 13 साल की नाबालिग छात्रा के नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण व छेड़छाड़ की घटना होने की सूचना सामने आई और छात्रा बदहवास हालत में 12:00 बजे के लगभग अपने घर पहुंची तथा अपनी मां को अपने साथ हुई छेड़छाड़ व अपहरण की घटना की जानकारी दी जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया छात्रा को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया घटना से लोहाघाट नगर सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया तथा पुलिस महकमे में खलबली मच गई घटना मीडिया की सुर्खी बन गई लोग थाने का घिराव करने थाने पहुंच गए तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल तथा आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली घटना की गंभीरता व जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कप्तान को मामले को अपने हाथ में लेना पड़ा कप्तान खुद घटनास्थल पर पहुंचे आनन फानन में छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पोस्को सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया एसपी अजय के निर्देश पर सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व मे एसओजी सहित तीन पुलिस टीमें घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई पुलिस ने नगर के एक-एक सीसीटीवी कैमरे को खंगाल डाला तथा कई लोगों से पूछताछ की पुलिस जांच के बाद जो कहानी पुलिस के सामने आई उसने पुलिस तक को हिला डाला पुलिस जांच में अपहरण व छेड़छाड़ का पूरा मामला फर्जी निकला छात्रा ने घर डांठ खाने से बचने के लिए यह ड्रामा रचा था गुरुवार को पुलिस कप्तान अजय गणपति ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया छात्रा घर से स्कूल जाने को निकली पर स्कूल नहीं पहुंची वह अपनी मर्जी से सीधे अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई उसका प्रेमी भी नाबालिग है और कक्षा 10 का छात्र है वही छात्रा के घर वालों को छात्रा के स्कूल न जाने की जानकारी मिल गई थी छात्रा ने घर में डांठ खाने से बचने के लिए अपने अपहरण व छेड़छाड़ की जूठी कहानी अपने घर वालों को सुना दी पुलिस कप्तान ने खुलासा करते हुए आगे बताया पुलिस ने घटना मे संलिप्त छात्रा के 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमी को विधि का उल्लंघन करने पर न्यायालय मे पेस किया न्यायालय के आदेश पर उसे अल्मोड़ा बाल सुधार गृह भेज दिया गया है उसने पीड़िता से पूर्व से जान पहचान होने की बात कही एसपी ने बताया पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे छात्रा बार-बार अपने बयान बदल रही थी बाद में उसने पुलिस के सामने सच्चाई बताते हुए कहा वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी पर घर में डांठ से बचने के लिए उसने यह कहानी बनाई थी पुलिस द्वारा आज छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए वही इतनी छोटी उम्र में इतनी भयानक कहानी बनाने पर पुलिस भी हैरान है पुलिस ने एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली वही छात्रा की इस कहानी ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था और अभिभावकों की चिंता बढ़ाते हुए एक बार फिर से सोचने को मजबूर किया है लोहाघाट नगर में घटना चर्चा का विषय बनी हुई है
बाइट: अजय गणपति एसपी चंपावत