Time 24×7Tak
मजगांव खटीमा वन रेंज
खटीमा खबर खटीमा वन रेंज के अंतर्गत मजगांव निकट धनुष पुल के पास से है जहां शकुंतला देवी उम्र 65 वर्ष जंगल में कड़ी पत्ता व आग जलाने हेतु लकड़ी लेने गई थी लेकिन घर वापस नहीं आई बुधवार से लगातार महिला के परिजनों द्वारा महिला की ढूंढ खोज की जा रही थी लेकिन महिला का कुछ भी पता नहीं चला आज प्रातः काल इसी प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रामीण व परिजन महिला को जंगल की तरह ढूंढने के लिए गए तो घर के पास ही जगबूढ़ा नदी के किनारे उसका आधा जंगली जानवर द्वारा खाया हुआ शव मिला परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं वन विभाग की टीम द्वारा जिस स्थान पर शव मिला उस स्थान का मौका मुआयना किया गया वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई की अकेले जंगल की तरह न जाए व आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर का आभास होने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें,