✍️टनकपुर में तीन मंजिले होटल पर रेलवे विभाग ने चलाई जेसीबी अमृत योजना के तहत रेलवे हटा रहा अतिक्रमण👉

✍️टनकपुर में तीन मंजिले होटल पर रेलवे विभाग ने चलाई जेसीबी अमृत योजना के तहत रेलवे हटा रहा अतिक्रमण👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

चम्पावत उत्तराखंड

टनकपुर 👉टनकपुर मे रेलवे विभाग इन दोनों अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य को लेकर रेलवे विभाग अपनी भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाने का कार्य कर रहा है एक सप्ताह पहले रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप वर्मा लाईन पर करीब 60 से अधिक कच्ची झोंपड़ियों को हटाया गया था। लेकिन शनिवार को फिर से रेलवे क्रॉसिंग के समीप रोडवेज बस स्टेण्ड के पास कई वर्षों से बने तीन मंजिले होटल पर कारवाई करते हुए। जेसीबी की मदद से रेलवे विभाग द्वारा होटल व ई-रिक्शा स्टैंड को ध्वस्त कर दिया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत रेलवे प्रशासन,रेलवे पुलिस बल,व स्थानीय पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा, मालूम हो की रेलवे क्रॉसिंग के पास बने पांच होटल स्वामियों का कोर्ट में मामला चल रहा था कोर्ट से राहत न मिलने व केस हारने के बाद रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!