लोहाघाट(चंपावत)
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस व एसओजी की टीम ने पिछले चार माह से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी जगदीश चंद्र जोशी निवासी मरोड़ा खान (लोहाघाट )को गिरफ्तार कर लिया है मालूम हो आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पीड़ित के परिजन लंबे समय से कर रहे थे गिरफ्तारी न होने पर बीते शनिवार को पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी, मां पार्वती देवी, भाई प्रकाश कुमार व बच्चों ने आरोपी जगदीश चंद्र जोशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोहाघाट में प्रदर्शन किया था तथा चंपावत जाकर एसपी चंपावत अजय गणपति से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी तथा गिरफ्तारी न होने पर एसपी कार्यालय में धरने में बैठने की चेतावनी दी थी पीड़ित परिवार की मांग का एसपी चंपावत अजय गणपति ने संज्ञान लेते हुए लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार को आरोपी को एक हफ्ते के भीतर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे तथा एसओजी को भी आरोपी की गिरफ्तारी में लगाया गया एसएचओ अशोक कुमार ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एक हफ्ते पहले बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद को दी एसएचओ अशोक कुमार ने बताया बीच में आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट नैनीताल से स्टे ले आया था स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी फरार हो गया था एसएचओ ने बताया पुलिस टीम द्वारा बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह दबिश दी गई तथा आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया गया एसएचओ ने बताया पुलिस टीम की लगातार कोशिश के बाद आरोपी जगदीश चंद्र जोशी को मंगलवार देर शाम टनकपुर के छीनी गोठ के पास से गिरफ्तार कर लिया है बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा मालूम हो 24 मार्च 2024 की शाम को आरोपी जगदीश चंद्र जोशी और वादी रायकोट कुंवर निवासी कृष्ण कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस पर आरोपी जगदीश चंद्र जोशी के द्वारा कृष्ण कुमार को रेगडु सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में फेंक दिया गया था जिससे कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस घटना के चार महीने बाद गिरफ्तार होने में सफल हो पाई है वही पीड़ित कृष्ण कुमार का अभी भी उपचार चल रहा है पीड़ित के छोटे-छोटे बच्चे हैं अब पीड़ित की पत्नी के समक्ष अपने बच्चों का पालन पोषण करने की गंभीर समस्या पैदा हो गई है क्योंकि पीड़ित ही परिवार का एकमात्र है कमाऊ सदस्य था पुलिस टीम में हरीश प्रसाद बाराकोट चौकी प्रभारी ,मनीष खत्री एसओजी प्रभारी ,हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल ध्यान सिंह ,हेड कांस्टेबल गणेश सिंह एसओजी ,कांस्टेबल सूरज कुमार एसओजी कांस्टेबल गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे