✍️स्लाटर हाउस के मानक पूर्ण होने पर स्लाटर हाउस शुरू करने को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया👉

✍️स्लाटर हाउस के मानक पूर्ण होने पर स्लाटर हाउस शुरू करने को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7Tak

खटीमा उत्तराखंड 

ब्यूरो चीफ- गुड्डू खान खटीमा

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से हैं जहां खटीमा में बडा मीट के फुटकर विक्रेता और नियमानुसार नगर पालिका से बड़ा मीट विक्रय करने का लाईसेन्स प्राप्त कर बड़े मीट की फुटकर बिकी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है, विगत कई वर्षों से स्लाटर हाउस के मानक पूर्ण ना होने के कारण बन्द चल रहा है लेकिन नगर पालिका के द्वारा हम लोगो को भैंस मीट बिकी करने का लाईसेन्स भी जारी किया गया है, जिस कारण लोगो के द्वारा अपने घरों मे पूर्ण सुरक्षा के साथ भैंस मीट काट कर भैस मीट बिक्री किया जा रहा है।

महोदय, कुछ समय पूर्व अधिशासी अधिकारी महोदय, के मौखिक निर्देश पर हम लोगो के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को बन्द कर दिया गया है जिसको काफी समय बीत गया है दुकानें बन्द होने के कारण हम लोगो के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई है और हम लोग अपने बच्चो की स्कूल की फीस भी जमा नही कर पा रहे है

हम लोग आर्थिक सकट से जूझ रहे है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम लोगो के ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उक्त स्लाटर हाउस प्रारम्भ करने या स्लाटर हाउस चालु होने तक पूर्ण सुरक्षा के साथ घरों में भैस वध करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे। जिससे कि हम लोगों के परिवार का भरण-पोषण हो सके।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!