Time24×7Tak
चम्पावत उत्तराखंड
चम्पावत 👉 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधान सभा चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 31 अगस्त 2024 (शनिवार) को अपराह्न 12:45 बजे गौरल चौड़ मैदान, हेलीपैड चंपावत पहुंचेंगे, इसके पश्चात 1:25 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर गोलजू मंदिर चंपावत जाएंगे तथा 1:30 बजे सीएम धामी का आगमन वन पंचायत भवन चंपावत में होगा जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद तथा टिफिन बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उसके पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 3:05 पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चंपावत पहुंचेंगे तथा वहां वरिष्ठ जन एवं जनमानस से संवाद एवं भेंट वार्ता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
4:00 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चंपावत से जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचेंगे तथा जिला चिकित्सालय चंपावत में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात 4:20 पर जिला चिकित्सालय से कार द्वारा प्रस्थान कर गोरल चौड़ मैदान पहुंचेंगे, जहां से वह 4:40 बजे खटीमा, उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।