Time 24×7Tak
खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉टीमा कोतवाली में निर्माणाधीन भवन की मानकों की अनदेखी को लेकर मीडिया द्वारा खबरें चलाए जाने पर आज देहरादून से पेय जल निगम उत्तराखंड के अपर अभियंता जियांग पांडे और उनकी टीम निर्माणाधीन भवन की जांच के लिए पहुंची जहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया इस अवसर पर जियांग पांडे अपर अभियंता का कहना था कि निर्माणाधीन भवन का डाया ठीक है थोड़ा सा पानी का लेवल उपर होने के कारण जो सीमेंट में मिक्सर मिलाकर नियम फॉलो करा जाएगा यदि यह पानी में काम करते हैं तो मिक्सर मिलाया जाएगा और अधिकारी के सामने ही काम होगा सरिया बिछने के बाद एक या दो दिन बाद कास्टिंग होती है जिस पर सरकारी कर्मचारी यहां पर मौजूद होगा।उनका कहना था कि लगभग 03 करोड़ का प्रोजेक्ट है बिल्डिंग की दो यूनिट बन रही है टोटल 12 आवास बन रहें है ठेकेदारों को निर्देश है कि जब तक काम चलता है या तो वह खुद खड़ा रहे या टेक्निकल कर्मचारी खड़ा रहे जिससे कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और उनका 25 से ऊपर की स्टैंथ चाहिए 25 से ऊपर स्ट्रैंथ नहीं मिलने पर स्ट्रक्चर को तोड़ दिया जाएगा