Time24×7Tak
भारत नेपाल बॉर्डर बनबसा
बनबसा 👉खबर भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से है आपको बता दें की इन दिनों भारत में आम का सीजन खत्म हो चुका है लेकिन चीन में उत्पादन होने वाले आम को इन दिनों नेपाल के रास्ते भारत में लाया जा रहा है व उन आमो को व्यापारियों द्वारा मोटी रकम में बेचा जा रहा है आपको बता दें कि गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नेपाल से बनबसा में इस आम को लाया जा रहा है वहां से प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जा रहा है लेकिन इस पर सशस्त्र सीमा बल व पुलिस बल की नजर बनी हुई है अगर इस तरीके का अवैध आम बॉर्डर से लाया जाता है तो लाने वाले व्यक्तियों के ऊपर पूरी तरीके से प्रशासन की नजर बनी हुई हैं चीन मे उत्पादित आम को अवैध तरीके से लाए जाने के कारण कहीं न कहीं भारत सरकार को बड़े राजस्व का चुना भी यह लोग लग रहे हैं।