✍️मां अखिल तारणी मंदिर में होने वाली भागवत कथा को लेकर हुई बैठक विधायक अधिकारी ने किया प्रतिभाग हर संभव मदद का दिया आश्वासन👉

✍️मां अखिल तारणी मंदिर में होने वाली भागवत कथा को लेकर हुई बैठक विधायक अधिकारी ने किया प्रतिभाग हर संभव मदद का दिया आश्वासन👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

खबर सचकी खबर सबकी 💯🔥

लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती दिगाली चौड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध मां अखिल तारिणी मंदिर में क्षेत्र वासियों के द्वारा 9 अगस्त से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है रविवार को भागवत कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्र वासियों ने मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी अध्यक्ष दीपक जोशी की अध्यक्षता में भागवत कथा की रूपरेखा व व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की बैठक में प्रतिभाग करने लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पहुंचे विधायक का लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विधायक अधिकारी ने भागवत कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्र वासियों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा भागवत कथा में हर संभव मदद करने का आश्वासन आयोजन समिति को दिया इस दौरान विधायक अधिकारी के द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया तथा मां अखिल तारिणी के दर्शन कर मां भगवती से पूरे लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की विधायक अधिकारी ने कहा मंदिर का भरपूर विकास किया जाएगा तथा पर्यटन के क्षेत्र में लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे विधायक अधिकारी ने इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लोगों की कुशल जानी तथा लोगों की समस्याओं को पूछा तथा जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन विधायक के द्वारा दिया गया इस दौरान चांद बोहरा ,पुष्कर बोहरा ,हरदेव जोशी, ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!