✍️उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, मरने वालों 3 बच्चे शामिल👉

✍️उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, मरने वालों 3 बच्चे शामिल👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

मेरठ (UP)

मेरठ 👉उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, मरने वालों मे 3 बच्चे भी शामिल लिसाड़ी गेट इलाके में मोईन, पत्नी और 3 बच्चों की लाश एक कमरे में मिली। इस घर पर ताला  बाहर से लटका हुआ था जब कुछ लोगों ने छत के रास्ते से अंदर जाकर देखा तो वहां पर लाशें पड़ी हुई थी,तत्पश्चात लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई , पुलिस के मुताबिक एक मृत व्यक्ति के पैर चादर से बंधे हए पाए गए हैं इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है।मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली है।घर के अंदर सामान बिखरा हुआ है।पति-पत्नी और 3 बच्चों को मार डाला गया।बच्चों की लाशों को बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया।यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है।जिस घर में लाश मिली है, वह घर 70 वर्ग गज का है।मरने वालों के नाम पति मोइन, पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) बताए जा रहे हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था।पुलिस को सभी बच्चे की लाशें बोरों में बंधी हुई मिली हैं।इसके बाद उनको भी बेड के बॉक्स में कपड़े के बीच छिपाया गया।पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है।एक पुलिस टीम घर की तलाशी ले रही है।लोग और मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है। एसएसपी मेरठ ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की एक घर पर बाहर से ताला लटका हुआ था जब लोगों ने कोई आवा आई नहीं देखी तो कुछ लोगों ने छत के रास्ते जाकर अंदर देखा घर कि सामान बिखरा हुआ था और लाशें पड़ी थी ,तब लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई उन्होंने बताया कि यह परिवार कुछ समय पहले ही यहां पर आया हुआ है किसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जारही है,


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!