Time 24×7Tak
चंपावत उत्तराखंड
चंपावत जिले के देवीधुरा क्षेत्र के केदारथान मे तीन अक्टूबर को बुजुर्ग महिला बिसनी देवी पर चाकू से हमला कर उनके लगभग 2 लाख रुपए कीमती का ढाई तोले के सोने के गलोबंद को लूटने के आरोपी नीरज सिंह बोहरा निवासी फूलकोट (नैनीताल )को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहर पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से पुलिस ने गलोबंद वह घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश में एसओजी सहित सात टीमें बनाई गईं थीं घटना की जानकारी देते हुए सीओ चंपावत वंदना बर्मा ने बताया मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम के द्वारा देवीधुरा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से जगह-जगह घटना के बारे में पूछताछ की गई सीओ ने बताया आज आरोपी को पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त चाकू व महिला से लूटा हुआ गलोबंद बरामद कर लिया गया है तथा आरोपी को आज रविवार न्यायालय में पेश कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया मालूम हो घटना के खुलासे को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था लेकिन एसओ पाटी देबनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अपनी कुशल कार्य क्षमता के चलते लुटेरे *नीरज बोरा* को पकड़ने में सफलता हासिल की है मालूम हो देवीधुरा के पास तीन अक्टूबर को घास काट रही बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर आरोपी ने सोने का गलोबंद लूट लिया था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी पुलिस टीम में एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट ,हेड कांस्टेबल मनोज बेरी, सुरेश कुमार, इंदर सिंह ,रमेश कुमार ,कांस्टेबल अशोक वर्मा ,नरेंद्र सिंह ,विनोद जोशी ,दीपक कुमार आदि शामिल रहे