✍️खटीमा सब्जी मंडी में सरकारी नाली के ऊपर खाकरा नल की तरफ दुकान की दर बनाकर किया अतिक्रमण👉

✍️खटीमा सब्जी मंडी में सरकारी नाली के ऊपर खाकरा नल की तरफ दुकान की दर बनाकर किया अतिक्रमण👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

खटीमा उत्तराखंड

खटीमा 👉 आपको बताने की खटीमा में लगातार सरकारी नलों के ऊपर अतिक्रमण किया जा रहा है वही एक मामला हमारे संज्ञान में आया है जो की सब्जी मंडी का है जहां पर सरकारी नाली के ऊपर अवेध निर्माण कर दुकान की दर बनाई गई है हमारे द्वारा जब दुकान स्वामी से जानकारी प्राप्त की गई तो दुकान स्वामी द्वारा बताया गया की सरकारी नाली तो है मगर मेरे द्वारा यहां पर कुछ भूमि खरीदी भी गई है आखिरकार सरकारी नाली को किसके द्वारा बेचा गया यह एक बड़ा सवाल अपने आप में खड़ा होता है आपको ज्ञात होगा कि इस वर्ष की वर्षा ऋतु में लगातार क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और उसका सबसे बड़ा कारण यह है की जो पानी की निकासी के लिए सरकार द्वारा नालियां व नाले बनाए गए थे उन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है और इस अतिक्रमण की जद से मुक्त करने के लिए लगातार सरकार अथक प्रयास कर रही है तो क्या इसी के मध्य नजर खटीमा में नालियों में किए गए अतिक्रमण पर भी सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा । यह एक अपने आप में बड़ा सवाल है इस पर हमारे द्वारा उप जिला अधिकारी खटीमा से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!