✍️मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम, ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान एवं आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रही चार धाम यात्रा की पूर्व तैयारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की*

✍️मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम, ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान एवं आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रही चार धाम यात्रा की पूर्व तैयारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की*

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टॉप – देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में फॉरेस्ट फायर और चारधाम यात्रा सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में दिल्ली से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जुड़े। इस बैठक के लिए सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलों के जिला अधिकारी भी जुड़े। इस बैठक में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि वनाग्नि की घटना में अब तक प्रदेश में 3 लोगों की मौत हुई है। वन अग्नि को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सहभागिता जरूरी है। चारधाम यात्रा को लेकर भी मॉनिटरिंग की जा रही है और सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बैठक के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि इस बात की चार धाम यात्रा सरल सुगम और पॉलिथीन मुक्त बनाई जा रही है। यात्रा शुरू होने से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। किसके साथ ही साथ पेयजल के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव अब सप्ताह में एक बार सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!