लोहाघाट उत्तराखंड
गुजरात के भुज से एक दुखद घटना सामने आ रही है भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में पेट्रोलिंग के दौरान लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी हवलदार दयाल राम (49) व बिहार निवासी सूबेदार विश्वदेव अत्यधिक गर्मी व डिहाइड्रेशन के शिकार होकर बेहोश हो गए दोनों को तुरंत बीएसएफ के जवान बीएसएफ कैंप लाए जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच करने के बाद दोनो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया वहीं शनिवार को बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के द्वारा दोनों जवानों को अंतिम सलामी दी गई वहीं हवलदार दयाल राम की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है उनकी पत्नी ममता देवी बेसुध पड़ी हुई है वही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है सभी ग्रामीण उनके आवास में जाकर परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा परिवार के लिए यह बहुत बड़ी दुख की घड़ी है सभी ग्रामवासी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं वहीं ग्रामीणों ने कहा हमें गर्व भी है कि हवलदार दयाल राम ने देश की रक्षा के लिए ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत दी है हवलदार दयाल राम अपने पीछे तीन बच्चों व पत्नी को छोड़ गए हैं उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम तक लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है वहीं जवान की शहीद होने की खबर मिलने के बाद लोहाघाट तहसीलदार जगदीश नेगी और राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंडरिया उनके आवास में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया 15/ 20 दिन पहले ही हवलदार दयाल राम छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए हैं वह अपने परिवार के लिए हल्द्वानी में मकान बना रहे थे ग्रामीणों ने कहा हवलदार दयाल राम अपने व्यवहार के चलते पूरे पाटन क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे इस दौरान मोहन चंद्र पाटनी ,प्रकाश बोरा ,सुभाष विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे