✍️ब्राइट अकादमी प्रतापपुर की स्कूल बस की चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की हुई मौत👉

✍️ब्राइट अकादमी प्रतापपुर की स्कूल बस की चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की हुई मौत👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7Tak

खबर सचकी,खबर सबकी 💯🔥

उधर सिंह नगर(उत्तराखंड) 

प्रतापपुर 👉   खबर उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा की प्रतापपुर क्षेत्र से है बृहस्पतिवार की सुबह ब्राइट अकैडमी प्रतापपुर स्कूल की बस की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई वहीं घटनाक्रम की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मासूम की बड़ी बहन ब्राइट अकादमी में पढ़ने के लिए जाती है मासूम बड़ी बहन के साथ स्कूल जाते समय सड़क किनारे खड़ा था और ड्राइवर की लापरवाही के कारण मासूम बस के अगले पहिए के नीचे आ गया और उसे वक्त बस में कोई कंडक्टर भी मौजूद नहीं था ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया ,जबकि सरकार द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं के स्कूल की बसों में बच्चों को चढ़ाने व उतारने के लिए एक सहायक का होना अनिवार्य है लेकिन ब्राइट अकैडमी के द्वारा सरकार की सारे नियमों को ताक पर रखते हुए चलाई जा रही है रोड पर स्कूल बस वहीं मृतक मासूम के पिता का कहना है की ड्राइवर की लापरवाही के कारण मासूम बस के अगले पहिए के नीचे आ गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई मासूम अपने घर का इकलौता चिराग था वही ब्राइट अकादमी के कर्मचारीयों से जब मीडिया ने बात करने चाही तो उन्होंने अपनी तरफ से कोई भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर का कहना है कि रोड एक्सीडेंट के कारण सर मे चोट लगने से मासूम की मौत हो गई।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!