✍️जला साल वन रेंज के अंतर्गत आने वाले आबादी क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ ने बनाया निवाला वन विभाग एनडीआरफ व पुलिस टीम लगी ढूंढ खोज में👉

✍️जला साल वन रेंज के अंतर्गत आने वाले आबादी क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ ने बनाया निवाला वन विभाग एनडीआरफ व पुलिस टीम लगी ढूंढ खोज में👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

“Time 24×7Tak

खबर सचकी खबर सबकी💯🔥

नानकमत्ता उधम सिंह नगर

ग्राम बारकी डंडी पीपल गोला निवासी 16 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ नाले में खींच ले गया पुलिस, वन विभाग की कर्मचारी व ग्रामीण किशोर को खोजने में जुटे ग्राम बरकीडांडी पीपल गोला निवासी दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह चारा काटने के लिए जंगल जा रहा था इस वक्त अचानक मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया और उसे खींचकर नल की ओर ले गया खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है वहीं वन विभाग ,पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है ग्रामीणों में मगरमच्छ के हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही युवक एक गरीब परिवार से है जिनके पास रहने के लिए ढंग का घर तक नहीं है वहीं वन क्षेत्र अधिकारी के.आर. टम्टा लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए हैं वह अपनी टीम के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं की युवक को ढूंढा जा सके साथी वन क्षेत्र अधिकारी के टम्टा ने बताया कि हमारे विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने के लिए मेरे द्वारा पूर्ण कोशिश की जा रही है साथी उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी किया कि इस समय वर्षा काल चल रहा है और नानकमत्ता डैम के किनारे बसे होने के कारण 2 किलोमीटर के दायरे में जल भराव भरा हुआ है जहां पर भी जल भराव बना हुआ है उनसे दूरी बनाकर रखें व अकेले जंगलों के आसपास ना घूमें अनावश्यक कार्य से कोई व्यक्ति जल भराव के आसपास ना जाए ताकि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने में सहयोग मिले हमारी टीम द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि युवक को ढूंढा जा सके


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!