उत्तराखंड राज्य में जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली की घटना है यहां पर पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्य पत्रकार दीपक शर्मा द्वारा 15 अगस्त सन 2024 को कवरेज करने जाने पर रुद्रपुर कोतवाली में एक दंपति द्वारा एक साइबर क्राइम विभाग का पता पूछने पर रुद्रपुर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी पत्रकार दीपक शर्मा पर बुरी तरह भड़क गए और उनसे अभद्रता की दुर्व्यवहार किया गया इसकी सारे पत्रकार जगत में घोर निंदा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासनकाल में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा अभद्रता करने, उनका उत्पीड़न करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिस पर कोई भी अंकुश उत्तराखंड सरकार द्वारा नहीं लगाया जा रहा है। पत्रकार समाज का एक आईना होता है और संविधान के चौथा स्तंभ भी जिसके साथ अमानवीय व्यवहार कतई शोभनीय नहीं है वह भी जब पुलिस स्वयं संविधान का चौथा स्तंभ पत्रकार के साथ उत्पीड़न करती है और
दुर्व्यवहार करती है तो लोकतंत्र की सुरक्षा कहां तक संभव है। खटीमा के जनप्रिय उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से आज दिनांक 21 अगस्त सन 2024 को पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन सौपकर संविधान के चौथे स्तंभ पत्रकार दीपक शर्मा के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने वाले कोतवाल रुद्रपुर मनोहर सिंह दसौनी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की खटीमा के सभी पत्रकारों ने घोर निंदा करते हुए मांग की है और पत्रकारों पर हो रहे पुलिस अत्याचार, उनका उत्पीड़न करने, झूठे मुकदमों में फंसाने की घोर निंदा की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के कुमायूं मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, खटीमा इकाई के अध्यक्ष अशोक सरकार, पत्रकार गुड्डू खान, पत्रकार दीपक यादव, पत्रकार सुंदर बहादुर, पत्रकार गणेश पुजारा, पत्रकार आमिर अंसारी , पत्रकार किशोर, पत्रकार सलीम पत्रकार अमित कुमार, पत्रकार अनुज शर्मा, पत्रकार हेमंत कुमार, पत्रकार माया शंकर , पत्रकार भरत चुफाल, पत्रकार टोनी वर्मा , पत्रकार अमीर रजा, पत्रकार विजय कुमार, पत्रकार मुस्तकीम अंसारी , पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा के सलाहकार एडवोकेट संदीप भटनागर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।