Time24×7Tak
चम्पावत उत्तराखंड
बनबसा 👉वादिनी व घटना का संक्षिप्त विवरण— दिनाँक-08.09.2024 को वादिनी मुकदमा भूरी पत्नी चन्ना मंसूरी निवासी भजनपुर, थाना बनबसा, जिला चम्पावत के प्रार्थना पत्र बाबत खुद की पुत्री कु0 सोनम उम्र-14 वर्ष का स्कूल के लिए कहकर जाना व वर्तमान तक घर वापिस न आने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल किया । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIRN0-95/2024 U/S 140(3) BNS बनाम अज्ञात तथा आगुन्तक बाबू पुत्र कल्लू शरमा निवासी भजनपुर थाना बनबसा, जिला चम्पावत ने उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत दिनाँक-08.09.24 समय -11.30 बजे खुद की पत्नी ज्योति मय बच्ची साथ तनुजा शर्मा का घर से कही चले जाना व वर्तमान तक घर वापिस न आने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल किया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही— पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशन में , पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में उपरोक्त गुमशुदाओं की तलाश हेतु थाना हाजा पर पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी फुटजों को चैक किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदाओं के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन /सीडीआर आदि की जानकारी के आधार पर गुमशुदाओं का हरियाणा राज्य के रोहतक होना पाया गया । तत्काल उक्त गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस टीम को हरियाणा राज्य के रोहतक को रवाना किया गया । उक्त गुमशुदा ज्योति अपनी बच्ची तनुजा शर्मा तथा पडोस की रहने वाली कु0 सोनम उम्र-14 वर्ष के साथ अपनी रिश्तेदारी में शिवाजी नगर रोहतक से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदाओं के बयानों के आधार पर उनके साथ किसी जुर्म दस्तनदाजी का होना नही पाया गया । पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक-10.09.2024 उक्त गुमशुदाओं को सकुशल हरियाणा राज्य के रोहतक जिले से थाना बनबसा लाया गया। थाना हाजा पर विवेचक द्वारा सम्पूर्ण आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात सभी गुमशुदाओं को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया । पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु की गई त्वरित कार्यवाही का परिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया |*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण
2-अ0उ0नि0 जीवन चन्द्र जोशी
3-अ0उ0नि0 रवि चन्द्र जोशी
4-हे0का0 181 विजय राणा
5- म0हे0का0 सरिता विश्वकर्मा
6- का0 78 उमेश प्रसाद
Time24x7Tak
खबर सचकी,खबर सबकी 💯🔥