✍️✍️मौसम ने बदली करवट झमाझम बारिश जंगलों में लगी आग हुई शांत👉🌧️🌧️

✍️✍️मौसम ने बदली करवट झमाझम बारिश जंगलों में लगी आग हुई शांत👉🌧️🌧️

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मौसम ने बदली करवट झमाझम बारिश जंगलों में लगी आग हुई शांत
लोहाघाट ( चंपावत) उत्तराखंड

मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई मंगलवार दोपहर बाद लोहाघाट क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज़ गरज के साथ बारिश शुरू हो गई लंबे समय के बाद बारिश होने से क्षेत्र की सूख चुकी फसलों को नया जीवन मिला तथा सबसे बड़ा फायदा क्षेत्र में आग से धधक रहे जंगलों को मिला बारिश से जगह-जगह जंगलों में लगी आग शांत हो गई जिस कारण वन विभाग ने बड़ी राहत की सास ली है लोगों को भी गर्मी से राहत मिली वही किसानों ने कहा जो क्षेत्र के किसानों ने आलू की बुवाई की है उसे सबसे बड़ी राहत मिलेगी व सुख चुके पेयजल स्रोतों को नया जीवन मिलेगा कुल मिलाकर आज हो रही बारिश लोगों ,किसानों व जंगलों को बड़ी राहत दे रही हैं


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!