✍️✍️खटीमा में रात भर खनन माफिया बेखौफहोकर कर रहे खनन तहसीलदार ने पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली UK06BA8994 है ट्रैक्टर का नंबर👉

✍️✍️खटीमा में रात भर खनन माफिया बेखौफहोकर कर रहे खनन तहसीलदार ने पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली UK06BA8994 है ट्रैक्टर का नंबर👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा उत्तराखंड

उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में इन दिनों रात होते ही खनन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी खनन का कार्य कर रहे हैं आपको बता दें की कल रात में मिट्टी खाना माफिया द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा था सूचना पर पहुंचे तहसीलदार हिमांशु जोशी द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया व खनन माफिया में भगदड़ मच गई वहीं हिमांशु जोशी द्वारा जिस ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया उस ट्रैक्टर ट्राली का नंबर UK06BA8994 है लेकिन तहसीलदार द्वारा जब ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर कंजाबाग नहर के पास खड़ा कर तहसीलदार अपनी टीम के साथ खनन हो रहे स्थान के लिए रवाना हो गए तभी तहसीलदार के वहां से निकलते ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली को दूसरी चाबी से चलाकर ट्रैक्टर ट्राली को भगा ले गए अब देखना यह है कि ट्रैक्टर का नंबर तहसीलदार के पास होने के पश्चात क्या कार्रवाई की जाती है आखिरकार खनन माफिया किसकी शह पर खटीमा में कर रहे मिट्टी खनन ?


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!