टनकपुर उत्तराखंड
टनकपुर 👉पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को झांसा देकर जेवरात व घरेलू सामान की धोखाधड़ी व चोरी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार दिनांक 22.6.2024 को वादिनी ममता विलियम्स पत्नी विल्सन विलियम्स निवासी टनकपुर जनपद चंपावत की दी गई तहरीर के आधार पर थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 72 / 2024 धारा 420 आइपीसी बनाम बर्तन बेचने वाली महिला नाम पता अज्ञात बाबत बर्तन बेचने वाली महिला नाम पता अज्ञात द्वारा वादिनी व उसकी ननद को बहला फुसलाकर पुराने बर्तन सोने का मंगलसूत्र दो सोने की अंगूठी व अन्य जेवरात बदलने की व उनके बदले नए जेवरात वापस करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हुए जेवरात व बर्तन हड़प लेने हड़प लेने के संबंध में पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा त्वरित उक्त घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार टनकपुर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर बरेली पीलीभीत उधम सिंह नगर के मार्ग में पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग की गई एवं उक्त घटना के अनावरण हेतु सर्विलांस टीम का भी सहयोग प्राप्त किया गया दिनांक 1/7/ 2024 को उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत उक्त घटना को अंजाम देने वाले गैंग को धोखाधड़ी /चोरी के माल के साथ सैलानी गोट टनकपुर जंगल बारूद कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण निम्न वत है (1) सविता पत्नी राज देव मल्हार निवासी चित्र कोली थाना रजौली जिला नवादा बिहार उम्र 45 वर्ष (2) गायत्री पत्नी राजेंद्र मल्हार निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष (3) आरती पत्नी नरसिंह निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष (4) ममता पुत्री झम लाल निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष अभियुक्त गण से बरामदा माल का विवरण(1) अभियुक्त सविता के पास से बरामदा एक मोबाइल टच स्क्रीन रेडमीग्रे कलर, तीन जोड़ी सफेद धातु की पायल, (2) अभियुक्त गायत्री के पास से बरामदा 2 जोड़ी सफेद धातु की पायल (3) अभियुक्त आरती के पास से बरामदा एक हरे रंग का प्रिंटेड पर्स एक पीली धातु का मंगलसूत्र एक जोड़ी सफेद धातु की पायल (4) अभियुक्त ममता के पास से बरामदा एक छोटा पर्स,एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, एक पीली धातु का मंगलसूत्र अभियुक्ताओं से हुई बरामद के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 380, 411, 120 (b) भादवि की वृद्धि की गई है उक्त महिला अभि. द्वारा अन्य जगह भी उक्त प्रकार की घटना को अंजाम देना ज्ञात हुआ है जिसके संबंध में विवेचना जारी है उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करवाया जा रहा है गिरफ्तारी में नियुक्त पुलिस टीम का विवरण (1) योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर (2) सुरेंद्र सिंह कोरंगा वरिष्ठ उप. कोतवाली टनकपुर (3) ओम प्रकाश उपनिरीक्षक थाना टनकपुर (4) राकेश उप निरीक्षक थाना टनकपुर (5) मनोज जलाल उपनि.थाना टनकपुर (6) हेड कांस्टेबल मतलब खान एसओजी चंपावत(7) कांस्टेबल गिरीश भट्ट एसओजी चंपावत(8) कांस्टेबल 05 नासिर हुसैन थाना टनकपुर (9) महिला हेड कांस्टेबल भावना(10) महिला हेड कांस्टेबल दीपा थाना टनकपुर (11) महिला होमगार्ड हिमानी वर्मा (12) महिला होमगार्ड श्रुति पाल अभियुक्त गण से कल बरामदा माल की कीमत 150000 रुपए आंकी गई है