पूर्णागिरी क्षेत्र चम्पावत
उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध पूर्णागिरि जनपद की पहचान होने के साथ देश की अटूट विश्वास रखने वाला एक पवित्र स्थल हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मां पूर्णागिरि मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस हेतु मेला क्षेत्रांतर्गत आवश्यक सुविधाएं जिसमें बिजली पेयजल स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश प्रशासन को देने के साथ ही स्वयं भी समय समय पर मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की जा रही है। उनके सफल निर्देशन के मां पूर्णागिरी की सुव्यवस्थित तथा सुरक्षित यात्रा में वर्तमान तक लगभग 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा सकुशल यात्रा कर ली गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि टनकपुर आकाश जोशी ने बताया की मां पूर्णागिरी मेला सकुशल,सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है। मेला प्रारंभ होने से अभी तक लगभग 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओ द्वारा मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लिए गए हैं।
मेला अभी भी बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सुचारू हैं।