खटीमा उत्तराखण्ड
खटीमा में अभी तमंचे के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार आपको बताने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम एवं संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों की बरामदगी के अभियान के क्रम में दिं०25.05.2024 को चकरपुर चौकीप्रभारी प्रियांशु जोशी द्वारा द्वारा 01 अभियुक्त फय्याज उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस बरामद कर कोतवाली खटीमा में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम
फय्याज उर्फ कल्लू पुत्र आजाद निवासी- वार्ड न0- 02, नई बस्ती इस्लामनगर थाना- खटीमा, जनपद- उधम सिंह नगर, उम्र- 23 वर्ष है उ0नि0 प्रियांशु जोशी, चौकी प्रभारी चकरपुर कानि0 हरीश जोशी, चौकी चकरपुर थाना खटीमा