✍️✍️उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आ रही ओवर हाइट ईट की ट्रालियां टैक्स चोरी कर उत्तराखंड सरकार को लगा रहे लाखों रुपए का चुना👉

✍️✍️उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आ रही ओवर हाइट ईट की ट्रालियां टैक्स चोरी कर उत्तराखंड सरकार को लगा रहे लाखों रुपए का चुना👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा उत्तराखण्ड

खबर उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा से है जहां उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में ओवर हाइट ईंटों की भारी ट्रालियां आ रही है जो टैक्स चोरी कर उत्तराखंड सरकार को भी लाखों का चूना लगा रही है साथ ही आपको बता दे की ओवर हाइट होने की वजह से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर बनी पुलिस चौकी से होकर गुजरती है यह ट्रैक्टर ट्रालियां लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है कुछ समय पहले हमारे द्वारा दिखाई गई खबर के पश्चात पुलिस महकमा हरकत में आया और खटीमा पुलिस द्वारा ईंट की ओवर हाइट ट्राली को सीज कर चकरपुर चौकी परिषद में खड़ा कर दिया गया।आपको बता दें की इसके ऊपर मजदूर भी बैठे हुए होते है यह ट्रैक्टर ट्रालियां खटीमा से चम्पावत जिले के टनकपुर तक जाती हैं चंपावत जिले में प्रवेश के बाद कई सारी पुलिस चौकी व पुलिस थाने भी आते हैं लेकिन यह लोग बेंखोब होकर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में अपने व्यापार को कर रहे हैं आखिरकार उत्तर प्रदेश के ईंट भट्टे मलिक किसकी सह पर बिना उत्तराखंड सरकार को टैक्स दिए उत्तराखंड में टैक्स चोरी का खेल खेल रहे हैं साथी बॉर्डर पर सेल टैक्स विभाग की चौकियां भी बनी हुई है लेकिन सेल टैक्स विभाग नींद में सोया हुआ है आखिरकार बॉर्डर पर बनी सेल टैक्स विभाग के अधिकारी क्या कर रहे हैं यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आ रही ईंट लेकर ओवर हाइट ट्रैक्टर ट्रालियां पर नहीं होती कोई भी कार्रवाई 👉

उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आ रही ईंट लेकर ओवर हाइट ट्रैक्टर ट्रालियां उन पर नहीं होती कोई भी कार्रवाई


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!