खटीमा उत्तराखण्ड
खटीमा 👉 खटीमा नगरपालिका क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलिथिन का इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है। इतना ही नहीं खटीमा क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में भी प्रतिबंधित पॉलिथिन का बिना रोक-टोक धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। साप्ताहिक हाट बाजार में दुकानदारों को खुलेआम प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है।
वहीं खटीमा समेत नगर से सटे सभी क्षेत्रों में काफी लम्बे समय से बैंखोफ होकर खुलेआम बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलिथिन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में प्रशासन की आंख में धूल झोंककर कुछ व्यवसायी दोने व पत्तल व्यवसाय की आड़ में प्रतिबंधित पॉलीथिन का थोक कारोबार कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं और इन्हीं थोक कारोबारियों द्वारा नगर के तमाम फुटकर दुकानदारों, फड़ व ढेला व्यवसायियों को प्रतिबंधित पॉलिथिन उपलब्ध कराई जाती है।
बताया जा रहा है कि उक्त थोक कारोबारी अपने दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित पॉलिथिन छुपाकर क्षेत्र में जगह-जगह लगने वाले फड़ व ठेला व्यवसायियों तथा फुटकर दुकानदारों को मुहैया करा रहे हैं। जिससे प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रचलन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो दोना व पत्तल के व्यवसाय की आड़ में इन थोक कारोबारियों के प्रतिष्ठान व घरों के गुप्त ठिकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा हर समय मौजूद रहता है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्रतिबन्ध के बाबजूद पॉलिथिन खुलेआम कैसे बिक रही है? और इस गैर कानूनी कृत्य को अंजाम देने के लिए कारोबारी कैसे लंबे समय से बेखौफ होकर इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।