चम्पावत उत्तराखंड
चम्पावत👉वन प्रभाव चंपावत की बूम क्षेत्र के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर वन प्रभागीय वनाधिकारी चंपावत एवं प्रभागीय वनाधिकारी चंपावत के आदेश अनुपालन में बस्तियां अनुभाग के अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का शुभारंभ किया गया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन कर्मचारियों द्वारा बस्तियां गांव में पर्यावरण सुरक्षा हेतु जीवन शैली में परिवर्तन करने की प्रति हेतु आम जनमानस को जागरुक किया साथ ही”वृक्ष लगाओ धारा बचाओ” अभियान के अंतर्गत आम जनमानस से अधिक से अधिक से वृक्ष लगाने हेतु अपील भी की गई साथी लोगों को पर्यावरण के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में तापमान में वृद्धि होने का मुख्य कारण धरा पर वृक्ष का पर्याप्त मात्रा में ना होना बताया गया वृक्ष वर्षा को आकर्षित करने के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण का कार्य भी करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे गुलजार हुसैन वन क्षेत्र अधिकारी बूम रेंज, रविंद्र लाल,पुष्कर दत्त भट्ट उपवन क्षेत्राधिकारी, राघव जोशी वन दरोगा,अजय सिंह अधिकारी वन रक्षक,विपिन चंद्र आर्य,वन संरक्षक,प्रियंका बिष्ट वन संरक्षक