टनकपुर उत्तराखंड
टनकपुर। खबर चंपावत जिले के टनकपुर के ग्राम सभा नायकगोठ से है जहां सूत्रों से ज्ञात हुआ है की खनन कारोबारी दीपक सिंह विट्ठल को देर रात 11:00 बजे परिवार में पालतू कुत्ते के विवाद को लेकर भतीजे द्वारा गोली चला दी गई। घायल दीपक विट्ठल को परिजनों द्वारा उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉक्टर मानवेंद्र शुक्ला ने दीपक विट्ठल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि गोली विट्ठल की छाती के समीप लगी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल दीपक को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। कारोबारी को गोली मारने वाले और गोली मारने के कारणों की तलाश की जा रही है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। अपराधी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। वहीं शांत रहने वाले क्षेत्र टनकपुर में गोलीबारी की घटना से हर कोई हैरान है।