टनकपुर उत्तराखंड
पिथौरागढ़ से दिल्ली जारी कार बस्तियां के समीप विपरीत दिशा से आ रहे डंपर के साथ हुइ टक्कराइ कार में सवार 5 लोग घायल हो गये जिसमे से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर भेज दिया गया । आपको बता दें की आज पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही टैक्सी कार (UK 05 TA 7773) और एक डंपर (UK 03 CA 1980) के बीच आपसी टक्कर हो गई शाम को एनएच पर टनकपुर से नौ किलोमीटर दूर बस्तियां के समीप का मामला है हादसे की जानकारी मिलते ही टनकपुर से फायरब्रिगेड के सहायक उप निरीक्षक भुवन गहतोड़ी, हेड कांस्टेबल सुनील जोशी, कैलाश चंद्र और नौशाद घटना स्थल के लिए रवाना हो गए वहां पहुंच कर रीठा साहिब जा रहे सिख श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सभी पांचों घायलों को तुरंत टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। पिथौरागढ़ से दिल्ली लक्ष्मीनगर जा रहे तीन यात्री मयंक जोशी (37), उनकी पत्नी पूजा जोशी (33), बेटा (6) के अलावा चालक दिल्ली निवासी हरिओम घायल हो गए। टनकपुर में इलाज के बाद अधिक चोटिल दो लोग पूजा जोशी और चालक हरिओम को हायर सेंटर रेफर किया गया
है। जबकि दो यात्रियों को व डंपर चालक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। टक्कर से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है