खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है, जहां खटीमा पीलीभीत मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होता जा रहा है वही दूसरी तरफ राहगीरों का आना-जाना हुआ दूवर।
खटीमा से मझोला मार्ग पर होने वाले गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा है, जिससे बरसात के कारण उनका आकार बढ़ता जा रहा है और सड़क बदहाल होती जा रही है, जिससे इन पर गुजरने वाले राहगीरों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं है। वहीं जिम्मेदार अफसर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। खटीमा से मझोला मार्ग पर लंबे से समय से क्षतिग्रस्त हैं। इन सड़क की खस्ताहालत को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायतें भी की गई है। जिस पर खटीमा अधिशासी अभियंता ने साफ-साफ कहा कि यह रोड अब एन एच डिविजन हल्द्वानी को स्थानांतरित कर दिया गया है,अब इस रोड का बरसात के बाद सुधार किया जाएगा।
इस विषय पर राहगीर हरगोविंद सिंह सिद्धू ने कहा कि इस रोड का भगवान ही मालिक है, रोड पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रात के समय अचानक गड्ढा सामने आने से वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते है। इस रोड पर प्रति दिन एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल होते हैं।