✍️✍️चंपावत जिले में धूमधाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस👉

✍️✍️चंपावत जिले में धूमधाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत 👉 जंह एक और मुख्यमंत्री धामी ने गुंजी में योग किया तो वहीं उनके जिले चंपावत में योग दिवस को धूमधाम से मनाया गया। गोरलचौड़ मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने किया। इस दौरान हजारों लोगों ने चंपावत जिला मुख्यालय गोरलचौड़ मैदान में योग शिविर में प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के योग आसन कराते हुए लोगों को निरंतर अपने जीवन में योग करने की अपील की गई। मुख्य अतिथि जिला जिप अध्यक्ष ने कहा कि योग शरीर व मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रखता है। सभी को योग को अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करना चाहिए। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चंपावत जिले के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। उन्होंने सभी लोगों से रोज अपने जीवन में योग करने की बात कही। कहा कि योग करने से शरीर एवं मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा ने संबोधन करते हुए कहा कि जिलेभर में बृहद रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी लोगों से अपने जीवन में निरंतर योग करने की बात कही। इसके साथ ही जिले के कोलीढेक, रीठासाहिब, देवीधुरा, पूर्णागिरि समेत अन्य स्थानों में भी योग किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, प्रमुख विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, गोविंद वर्मा, शंकर पांडे, गोविंद सामंत, सुनील पुनेठा, नवीन भट्ट, कृष्णा जोशी, भावना सेठी सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
चंपावत।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!