✍️✍️पेयजल की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो  ग्रामीणों ने कहा हम करेंगे आमरण अनशन👉

✍️✍️पेयजल की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने कहा हम करेंगे आमरण अनशन👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट चम्पावत उत्तराखंड

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक का सीमावर्ती दिगालीचोड़ क्षेत्र वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहा है ग्रामीणों के द्वारा कई बार जल संस्थान व प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग करी गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया विभाग के इस रवैए से आक्रोशित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा की अध्यक्षता में आपात बैठक करी पुष्कर सिंह बोहरा व जनप्रतिनिधियों ने बताया दिगालीचोड़,बाकू ,धूरा तथा बुरकिल्ला तोक में भीषण पेयजल संकट छा गया है लोग किलोमीटरों दूर से पेयजल ढोने को मजबूर है क्षेत्र में जल संस्थान के द्वारा लगाए गए हैंडपंप खराब पड़े उन्होंने बताया एक साल पहले बुरकिल्ला तोक में तथा 6 साल पहले दिगालीचोड़ में जल संस्थान द्वारा बोरिंग कार्य किया जा चुका है उसके बाद योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं वाहनों से पेयजल खरीद कर मंगा रहे हैं पर विभाग ग्रामीणों सुनने को तैयार नहीं है उन्होंने बताया ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था पर प्रशासन ने लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस लेकर मतदान किया लेकिन प्रशासन ने अपना वादा नहीं निभाया ग्रामीणों को सिर्फ झूठा आश्वासन दिया पुष्कर सिंह बोहरा ने बताया बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है सोमवार को समस्या के समाधान के लिए एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन दिया जाएगा अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो एक मई से क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कार्मिक,आमरण अनशन व भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व जल संस्थान की होगी बैठक में क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!