लोहाघाट( चंपावत )
शनिवार देर शाम हुई 20 मिनट की भारी बारिश से घाट पनार एनएच में घाट के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिस कारण एनएच बंद हो गया एनएच बंद होने से हल्द्वानी,अल्मोड़ा , पिथौरागढ़, लोहाघाट व गंगोलीहाट आने जाने वाले वाहन व माल वाहक घंटो एनएच में फंसे रहे देर रात को आए जेसीबी के द्वारा वाहनों के निकलने लायक मलबा हटाया गया तब जाकर किसी प्रकार वाहन निकल पाए रविवार को एनएच के अधिकारियों के द्वारा सड़क से बचा हुआ मलबा नहीं हटाया गया जिस कारण कई वाहन मलबे में फंसे जिन्हें किसी तरह लोगों व वाहन चालकों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन एनएच के द्वारा मलबा नहीं हटाया गया जिस कारण वाहन चालकों को वाहन निकालने में काफी दिक्कतें हुई तथा लोड वाहन मलबे से न निकल पाने के कारण एनएच में ही फंसे रहे वही मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आया इसके बाद एसडीएम लोहाघाट ने एनएच के अधिकारियों को तुरंत मलबा हटाने के निर्देश दिए तब जाकर एनएच के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर जेसीबी भेज कर मलवे को हटाया तब जाकर यातायात सुचार हो पाया वही एनएच की कार्य प्रणाली को लेकर वाहन चालकों व यात्रियों ने रोस जताया तथा एसडीएम लोहाघाट को धन्यवाद दिया