सोता रहा वन विभाग वन तस्करों ने 15 देवदार के पेड़ों पर चला दी कूलहाड़ी सुखाने के लिए छिल दिये देवदार के 15 पेड़े वन विभाग ने लगाया मलहम अराजक तत्व लापता ओर वन विभाग छीपा रहा अपनी नाकामी
लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट के भेड़खान में अज्ञात वन तस्करों के द्वारा बुधवार को 15 देवदार के पेड़ों को सुखाने की नीयत से उन्हें कूलहाड़ी से छिल दिया गया था सूचना मिलने पर राजस्व विभाग व वन विभाग मौके पर पहुंचे थे तथा आनन फानन में वन विभाग के द्वारा अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया वहीं रविवार को लोहाघाट वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी के नेतृत्व में वन कर्मियों के द्वारा छिले हुए बहुमूल्य देवदार के पेड़ों में मिट्टी व दवा का लेप लगाया गया ताकि इन पेड़ों को सूखने से बचाया जा सके व अपनी नाकामी को छिपाया जा सके इन पेड़ों की ऐसी दशा बनाने वाले लोगों का अभी तक कोई अता-पता तक नहीं है आखिरकार वन विभाग अपनी नाकामी को कब तक इस प्रकार छिपाता रहेगा आखिर कौन थे वह अराजक तत्व ?जिस कारण क्षेत्र में काफी आक्रोश है लोग इन अराजक तत्वों का पता लगाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं लेकिन वन विभाग का नकारा प्रशासन सिर्फ अपनी नाकामी को छिपाने में लगा हुआ है ना की अराजक तत्व को पकड़ने में इससे एक यह बड़ा सवाल भी खड़ा होता है की आखिरकार जब 15 पेड़ों को सुखाने का प्रयास किया जा रहा था तो उस वक्त वन विभाग के कर्मचारी अपने आनंद की नींद में कहा सो रहे थे आखिरकार कब तक इस प्रकार इमारती लकड़ी को वन तस्कर नुकसान पहुंचाते रहेंगे और वन विभाग अपनी नाकामी को छिपता रहेगा और वनकर्मी कब तक नींद में सोए रहेंगे ना जाने कब वन विभाग के कर्मचारीयों की नींद खुलेगी ओर कब वन संपत्ति की सुरक्षा होगी ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें=9759627417