ब्रेकिंग न्यूज़ 👉 खटीमा(उत्तराखंड)
खटीमा 👉खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा वन रेंज के अंतर्गत है जहां खेतलखंड मुस्तजार में पिछले 6 दिन पूर्व ही एक व्यक्ति को बाघ द्वारा हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था तत्पश्चात वन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाकर अथक प्रयास कर रही थी आज वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी और बाघ पिंजरे फंस गया अब प्रक्रिया के अनुसार बाग की जांच की जाएगी कि यह बाघ वही है जिसके द्वारा व्यक्ति को मारा गया था या अन्य बाघ है जो पिंजरे में कैद हो गया है बाग के पिंजरे में कैद होने के पश्चात ग्रामीण राहत की सांस ली है वहीं वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब से व्यक्ति को बाग द्वारा मौत के घाट उतारा गया था तब से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ आपको बता दें कि वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए थे और लगातार वन विभाग की टीम क्षेत्र में ग्रस्त भी कर रही थी आखिरकार आज वन विभाग को सफलता मिली है लेकिन अब जानना यह है कि यह बाघ वही है कि जिसके द्वारा व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया था या नहीं क्योंकि ग्रामीण व वन विभाग का मानना यह था कि यहां पर दो या तीन बाघ देखने को मिल रहे हैं जो की ट्रैकिंग कैमरे के माध्यम से भी ट्रैक भी किए गए थे
खबर सबकी,खबर सचकी 💯