✍️✍️पहाड़ों में आज भी सड़क की व्यवस्था नहीं है लोग डोली के सहारे पंहुचा रहे मरीजों को अस्पताल तक👉

✍️✍️पहाड़ों में आज भी सड़क की व्यवस्था नहीं है लोग डोली के सहारे पंहुचा रहे मरीजों को अस्पताल तक👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत उत्तराखंड

चंपावत जिले के चल्थी से 4 किलोमीटर दूर ग्राम बियुरी उदाली गांव की लड़की चार दिन से स्वास्थ खराब को कुर्सी की डोली बनाकर कठिन व खड़ी चढ़ाई वाले रास्ते में चलती राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचा गया जहां से लड़की को 108 के माध्यम से टनकपुर उपजिला अस्पताल में लाया गया भावना पिछले तीन दिन से बुखार व पेट दर्द से तड़प रही थी यहां सड़क की सुविधा न होने के कारण भावना को सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई अत्यधिक स्वास्थ्य खराब होने पर सभी ग्राम वासियों ने प्लास्टिक की कुर्सी की डोली बनाकर भावना को 4 किलोमीटर के कठिन पैदल मार्गो से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर चंपावत तक पहुंचा आपको बता दे की भावना की उम्र 18 साल है पिता का नाम इंदर सिंह पिछले तीन दिनों से बीमार चल रही भावना को रोड ना होने के कारण घर पर ही रखा गया था स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होता देख सभी ग्रामीणों ने मिलजुल कर कुर्सी की डोली बनाकर भावना को कठिन खड़ी चढ़ाई व पहाड़ी रास्तों से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग चल्थी तक पहुंचा आज के समय में भी पहाड़ों की स्थिति क्या है यह आप देख सकते हैं इस खबर के माध्यम से आपको बता दे की पिछले कई वर्षों से लोगों द्वारा यहां के लिए सड़क की मांग चल रही है लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई है


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!