✍️✍️लोहाघाट में धूमधाम से निकला चादर पोसी का जुलूस जायरीनों ने कालू सैयद बाबा की मजार पर चढ़ाई चादरें 👉🕌

✍️✍️लोहाघाट में धूमधाम से निकला चादर पोसी का जुलूस जायरीनों ने कालू सैयद बाबा की मजार पर चढ़ाई चादरें 👉🕌

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत) उत्तराखंड

लोहाघाट के हथरंगिया मे कालू सैय्यद बाबा की मजार में चल रहे तीन दिवसीय उर्स मेले के दूसरे दिन शनिवार को लोहाघाट नगर में चादरपोशी का जुलूस निकाला गया जिसमें खटीमा, पीलीभीत, धारचूला जोलजीवी ,पिथौरागढ़ ,टनकपुर क्षेत्र से आए आए जायरीनों ने शिरकत की। मजार के सज्जादा नशीन बाबा हसमत हुसैन के दौलत खाने से चादरपोशी का जुलूस निकला गया। जुलूस में पिथौरागढ़ से आए मशहूर कव्वाल बाबा की शान में कलाम पेश कर चल रहे थे। नगर के स्टेशन बाजार ,खड़ी बाजार ,मीना बाजार होते हुए होते हुए चादरपोशी का जुलूस हथरंगिया बाबा की मजार में पहुंचा। जहां अजमेर शरीफ ख्वाजा की दरगाह से लाई गई चादर चढ़ाई गई। दूर-दूर क्षेत्र से आए जायरीनों के द्वारा बाबा की मजार में चादरें चढ़ाने का सिलसिला जारी है। उर्स मेले में दूर-दूर क्षेत्र से आए व्यापारियों ने दुकानें सजाई हुई है। मजार के सज्जादा नशीन बाबा हसमत व मौलवी जिया उल मुस्तफा ने बताया रात को पिथौरागढ़ क्षेत्र से आए कव्वालों के द्वारा बाबा की शान में कलाम पेश किए जाएंगे। रविवार को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन किया जाएगा। मजार के सज्जादा नशीन बाबा हसमत ने बताया उर्स मेले में हिंदू भाइयों के द्वारा भी काफी सहयोग किया जा रहा है क्योंकि यह उर्स मेला हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है इस मौके पर नाजिश हुसैन ,मामा मुस्तकीम ,जावेद यार खां, अनीसा बेगम, हरिचरन सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल मेहता, भगीरथ भट्ट, नवीन पांडे,नवीन जोशी,जहीर कुरैशी, जौली, जाहिद सिद्दकी,जिशान कुरैशी,शब्बीर कुरैशी,निशु खान आदि लोग मौजूद थे। उर्स मेले का लोगों के द्वारा जमकर लुत्फ को उठाया जा रहा है


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!