मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने निकाला रोड शो मांगा जनता का समर्थन
टनकपुर चम्पावत उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार की देर शाम अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के सीमांत टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली कर अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए प्रचार किया। इस दौरान हजारों की संख्या में बाइक रैली में लोग सम्मिलित हुए, मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जनता को दी और अपने काम के भरोसे जनता से उनका आशीर्वाद और समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान सभी को मोदी जी की ओर से राम-राम प्रणाम भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं जिसके चलते राज्य के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रहती है आने वाले समय में टनकपुर क्षेत्र को और विकसित किया जाएगा। कैलाश मानसरोवर यात्रा टनकपुर से होकर गुजरेगी। ऐसे में क्षेत्र को रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे जिसका लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा। इस विकास के लिए आपका आशीर्वाद और समर्थन बहुत जरूरी है हमें पूरा विश्वास है की उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर भाजपा बहुमत के साथ विजय होगी ,साथी जनता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की आने वाले 19 अप्रैल को अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर भारी मतों से पिथौरागढ़ अल्मोड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय टम्टा को विजय बनाएं व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं और देश के विकास में अपना योगदान दें
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें=9759627417