ऋषिकेश उत्तराखंड
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के निकट जहर खुरानी गिरोह के एक महिला सहित चार सदस्यों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है। पकड़े गए सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। आरोपियों ने नेपाल जा रहे दो सगे भाइयों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की है। पहले आरोपियों को जीआरपी चौकी ले जाया गया। जहां से आरोपियों को कोतवाली पुलिस अपनी हिरासत में ले गई। नशे की वजह से बेसुध हुए नेपाली युवकों को भी अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद पीड़ीतों ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की पहचान सदानंद, पूरन सिंह, गगन बहादुर और जमुना देवी निवासी नेपाल के रूप में हुई है। मुकदमा दर्ज कराने वाले पीड़ित धर्मराज मल्ल ने बताया कि वह अपने भाई के साथ केदारनाथ यात्रा कर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दौरान चारों आरोपी स्टेशन पर मिले। जिन्होंने नेपाल जाने की बात कह कर उनको बातों में उलझाया। फिर एक रेस्टोरेंट में खाना खिलाने के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया। जब वह बेहोश हो गए तो उनसे 20 हजार रुपए की नकदी वह अन्य सामान लूट लिया। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिक जानकारी के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
बाइट – विक्रम शाही