Time 24×7Tak
नैनीताल उत्तराखंड
रिपोर्ट। ललित जोशी ।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से 22 किलोमीटर दूर भीमताल विकास भवन में क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा की अध्यक्षता में भीमताल नगर में पार्किंग को लेकर अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर तमाम समस्याओं को सुना व त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिये।
इस दौरान व्यापार मंडल के साथ नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में भीमताल नगर में पार्किंग को लेकर जमकर नोक झोंक भी हुई।
जिसमें आने वाले सीजन में जाम से निजात दिलाने के बात कही गई ।
इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा । नैनीताल वह कैंची धाम के नजदीक होने के कारण भीमताल में भी पर्यटकों का ताता लगा रहता है ।
और आये दिन जाम लग जाता है। जाम के झाम से निपटने के लिए पार्किंग के लिए
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यहां पर धन उपलब्ध कर दिया गया है ।
अब शीघ्र पार्किंग तैयार हो जाएगी। जिससे जाम से निजात मिल जाएगी।
यहाँ बता दें पार्किंग अभी तक नहीं बन पाई है जिसका व्यापार मंडल ने व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का विरोध भी किया।
इस दौरान बैठक में जमकर नोक झोंक हो जाने से निर्णय लिया गया कार्यकारी संस्था द्वारा सर्वे के साथ डीपीआर तैयार कर जगह तलाश की जाएगी ।
जल्द ही भीमताल नगर , मल्लीताल , डाट, समेत पार्किंग का निर्माण जल्द करने के बाद कही गई है ।
वहीं व्यापारियों द्वारा काम न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
फिलहाल विधायक ने काम को जल्द शुरू करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारी को दिए हैं।
इस मौके पर जिला प्रशासन से ,सी .डी .ओ नैनीताल प्राधिकरण सचिव, एसडीएम नैनीताल व कई विभाग के अधिकारी मौजूद है ।