✍️10 पेटी नेपाली लाइटर के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्त 👉

✍️10 पेटी नेपाली लाइटर के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्त 👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7 Tak

खटीमा उत्तराखंड 

खटीमा 👉 खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत थाना झनकईया पुलिस ने 10 पेटी नेपाली लाइटर और एक ऑल्टो कार सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार उधम सिंह नगर जनपद में अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अलग अलग स्थान पर दो व्यक्तियों को नेपाल से अवैध तरीक़े से लायी जा रही नेपाली लाईट की 10 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया , पकड़े गए माल को कस्टम विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। नेपाली लाईट की 10 पेटियों में 10000 लाईट का मूल्य क़रीब 01 लाख रुपये आंका जा रहा है अवैध माल को परिवहन करते हुए अल्टो कार UP26F 3570 पुलिस ने बरामद की और गिरफ्तार व्यक्तियों व्यक्तियो को अमित कुमार पुत्र श्रीराम निवासी नौजलिया नौकरा बन्दर भोज थाना माधोटांडा पीलीभीत उत्तर प्रदेश व गगन यादव पुत्र भृगु राशन निवासी सिसैया मेलाघाट थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर को हिरासत मे लिया  मीडिया से रूबरू होते हुए थाना अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर दो अलग-अलग जगह से 10 पेटी लाइटर के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेश किया जाएगा और बरामद माल को कस्टम के हवाले कर दिया जाएगा दरअसल क्षेत्र में जब से थाना अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार जोशी की तैनाती हुई है तब से तस्करों के विरुद्ध चलाया गये अभियान में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही उ0नि0 मनोज सिंह देव,उ0नि0 प्रदीप शर्मा,उ0नि0 लक्ष्मण दत्त जोशी का०,नि0 ताजुद्दीन आदि पुलिस टीम में शामिल थे


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!