Time 24×7Tak
चंपावत उत्तराखंड
लोहाघाट 👉शनिवार को बाजपुर से इंस्पेक्टर सुधांशु के नेतृत्व में आई 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने रा0 महाविद्यालय लोहाघाट में एनसीसी कैडेटस को बाढ़ , आपदा ,भूकंप ,अग्नि दुर्घटना में लोगों की जान बचाने के महत्वपूर्ण गुण सीखाए महाविद्यालय के एनसीसी लेफ्टिनेंट कमलेश सगटा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम ने एनसीसी कैडेट्स को सीपीआर देना, चोट लगने पर खून बहने को रोकना ,बाढ़ , भूकंप मे लोगों की जान बचाने व अग्नि दुर्घटना में लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकलने ,अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई इंस्पेक्टर सुधांशु ने बताया किस प्रकार से सहायता पहुंचने तक आप घर में रखे सामान की मदद से रेस्क्यू उपकरण बनाकर अपनी व लोगों की जान बचा सकते हैं तथा आपदा या बाढ़ आने पर घर के पालतू जानवरों की जान बचाने के लिए उन्हें बंधन मुक्त करना चाहिए इस दौरान टीम द्वारा डेमो के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी दी वहीं विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता ,लेफ्टिनेंट कमलेश सगटा और डॉ स्वाति बिष्ट के द्वारा एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग को महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम 180 कैडेट्स मौजूद रहे