✍️गुनगुनी धूप के साथ ठंडी ठंडी हवाओं का आनंद लेना है तो चले आओ सरोवर नगरी नैनीताल👉

✍️गुनगुनी धूप के साथ ठंडी ठंडी हवाओं का आनंद लेना है तो चले आओ सरोवर नगरी नैनीताल👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

ननीताल उत्तराखंड 

रिपोर्ट=ललित जोशी/ हर्षित जोशी

नैनीताल= सरोवर नगरी नैनीताल में गुनगनी धूप व ठंडी हवाओं का आनन्द लेने के लिए पर्यटकों का बेसब्री से नाव चालक ,घोड़ा चालक, टैक्सी चालक, साथ ही होटल व गेस्ट हाउस व स्थानीय व्यापारी इंतजार कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार तराई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी को इतंजार है । इस बार नैनीताल व उसके आसपास कैची धाम में जमकर पर्यटकों का आना जाना होगा।
यहाँ होटल , गेस्ट हाउस वालों ने कई मनोरंजन के साधन पर्यटकों के लिए रखें गये हैं।
और साथ ही होटलों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। नाव चालक भी अपनी नोकायन को साफ सूफ करने में लगे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है गुनगुनी धूप व ठंडी हवाओं का आनन्द लेने के लिए क्रीशमिश डे के आसपास व 31st को काफी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की माने तो होटलों व गेस्ट हाउस की बुकिंग काफी हो चुकी है। अभी तो नैनीताल व उसके आसपास पर्यटकों की संख्या कम ही नजर आ रही है। ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोग व पर्यटक धूप का आनन्द ले रहे हैं । नैनी झील में नोकाविहार कर रहे पर्यटकों की संख्या भी बहुत कम नजर आ रही है।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!