Time 24×7Tak
खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के पचोरिया चकरपुर क्षेत्र से है जहां 4 नवंबर 2024 को जय मां शारदा संस्कृति महोत्सव समिति के बैनर ताले रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ रामलीला मंचन के दौरान नटी सूत्रधार से लेकर राम जन्म तक के दृश्य को दिखाया गया साथी राम जन्म उत्सव के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड की मशहूर अदाकारा दीक्षा तोमकयाल के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया गया साथी लोक गायक पुष्कर मेहर व लोक गायिका उर्मिला मेहता के द्वारा उत्तराखंड गीतों से लोगों का मन मोह लिया व संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा अल्मोड़ा से पहुंचे सांस्कृतिक दल द्वारा उत्तराखंड की विभिन्न लोक नित्य को प्रस्तुत किया गया जिसे जनता ने खूब सराय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिल माउंटेन होटल एंड रेस्टोरेंट चकरपुर के चेयरमैन भारत चंद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया साथी विशिष्ट अतिथि एडवोकेट विक्रम प्रसाद ग्राम पंचायत चकरपुर प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे इस दौरान कमेटी अध्यक्ष गोविंदराम, उपाध्यक्ष राम प्रसाद, सचिन सुन्दर बहादुर,कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश,प्रबंधक प्रकाश चंद्र आर्या ,संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवी,पुष्पांजलि देवी,पुलकित, सागर,चंचल,अजय अमन,इत्यादि लोग उपस्थित रहे व जनता ने पचोरिया रामलीला मंचन की खूब सराहना की पिछले कई वर्षों से लगातार पचोरिया में रामलीला का मंचन किया जा रहा है रामलीला मंचन की साथ साथ यहां पर उत्तराखंड की संस्कृत को भी जनता के बीच प्रस्तुत किया जाता रहा है क्षेत्र में इसी से पचोरिया रामलीला की एक अलग पहचान बनी हुई है जो जय मां शारदा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के बैनर तले यहां पर आयोजित की जाती है