डोईवाला भानियवाला के शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही सेना के जवान सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लेकर पहुंचे तो वहां खड़ा हर एक व्यक्ति अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया बता दे बीते मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य खराब होने से लेह में मेजर प्रणय नेगी हुए थे शहीद। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा जन सैलाब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, टिहरी देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी के साथ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि । 37 वर्षीय प्रणय नेगी 94 मीडियम आर्टलरी रेजीमेंट में थे तैनात,
2013 में आईएमए से पास आउट होकर सेना में बने थे लेफ्टिनेंट, दो बहनों के अकेले भाई व परिवार के इकलौते बेटे थे मेजर प्रणय नेगी 3 वर्ष पहले ही हुई थी शादी अपने पीछे पत्नी व डेढ़ वर्ष के बेटे को छोड़ गए मेजर प्रणय नेगी। डोईवाला के लाल कों भारत माता की जय वीर शहीद अमर रहे के नारों के साथ अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया ।